Welcome to ClearUPPSC


Welcome to ClearUPPSC


Saturday, 2 February 2019

UPSSSC (Lower PCS 2019) में पद वरीयता क्रम कैसे तय करें ।How to decide the post preference for UPSSSC (Lower PCS 2019)

नमस्कार दोस्तों।

मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

दोस्तों आज का ब्लॉग आपको UPSSC Lower PCS 2019 में पदों कि वरीयता तय करने में मदद करेगा।

ज़्यादा तर अभ्यर्थी पहले से ही पदों कि वरीयता तय करने में कन्फ्यूज़्ड हैं और उन्हें इस संदर्भ में सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है।

हालांकि यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो हैं इस बारे में लेकिन ज़्यादा तर आपको आधी अधूरी जानकारी ही दे रहे हैं।

आज इस ब्लॉग में मैं आपको सटीक और सही जानकारी देनी की कोशिश करूंगा जिस से आप सही तरीके से पदों की वरीयता दे पाएंगे।

चलिए शुरू करते हैं।

आपको पता ही है कि निम्नलिखित पोस्ट हैं जिनमें से आपको चुनाव करना है।

1. सहायक चकबंदी अधिकारी (ग्रेड पे 4200)
2. पूर्ति निरीक्षक (ग्रेड पे 4200)
3. विपड़न निरीक्षक (ग्रेड पे 4200)
4. सहायक उद्यान निरीक्षक (ग्रेड पे 2400)
5. अपर जिला सूचना अधिकारी (ग्रेड पे 2800)
6. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ( ग्रेड पे 2800)
7.राजस्व निरीक्षक (ग्रेड पे 2800)

अब हम संक्षेप में हर एक पोस्ट के बारे में थोड़ा समझते हैं।

1. सहायक चकबंदी अधिकारी
   ये चकबंदी विभाग के अराजपत्रित अधिकारी होते हैं।ज़्यादा तर इनकी पोस्टिंग वाहा की जाती है जहां चकबंदी चल रही होती है।इन्हे  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः एसीओ नाम से जाना जाता है। ये चकबंदी से संबंधित शिकायतों का प्रथम स्तर पर निस्तारण करते हैं। चकबंदी विभाग का हर ब्लॉक या तहसील में कोई स्थाई कार्यालय नहीं होता तो कभी कभी इन्हे जिन गांव में चकबंदी हो रही है उसके आस पास किसी चोटसे कस्बे में अस्थाई कार्यालय दिया जाता है।इनके  अधीन काम करने वाले स्टाफ की संख्या 10-15 के आस पास होती है जिसमें लेखपाल, चपरासी,चकबंदी कर्ता आदि होते हैं। बहुत कम चांस होते हैं कि इनकी पोस्टिंग लखनऊ मुख्यालय हो।और ऐसा कहा जाता है कि ये पोस्ट बहुत ही कमाऊ है।आप समझ रहे होंगे।

2. पूर्ति निरीक्षक
इनकी पोस्टिंग ज़्यादातर ब्लॉक स्तर पर होती है।इनका मुख्य काम इनके क्षेत्र में पड़ने वाले कोटों (सरकारी राशन दुकान) का निरीक्षण करना और इनमें समान की सप्लाई सुनिश्चित करना होता है।ये  पोस्ट भी कमाऊ मानी जाती है।

3. विपड़न निरीक्षक
विपड़न निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक दोनों पोस्ट एक ही विभाग की हैं हालांकि दोनों का जॉब प्रोफ़ाइल थोड़ा भिन्न है।मार्केटिंग इंस्पेक्टर के तौर पर आप किसी एक ब्लॉक या जो भी तय क्षेत्र है वहां पोस्ट होंगे और आप जो सरकारी गोदाहैं  उनकी और उनका विपड़न कैसे हो रहा है मुख्यतया ये सुनिश्चित करेंगे।ये और सप्लाई इंस्पेक्टर दोनों आपस में कोटेदारों के साथ सांठ गांठ कर मोटा पैसा कमाते हैं।

4.सहायक उद्यान निरीक्षक
जैसा कि आपको नाम से ही लग रहा है ये पद उद्यान से संबंधित है।इसमें आपको ब्लॉक स्तर पर ही पोस्टिंग मिलेगी और आपको सरकारी जो पार्क हैं उनका निरीक्षण करना होगा । आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि उद्यान में सब ठीक ठाक है और जैसा ये पेपर पर है वैसा ही वास्तव में भी है।

5. अपर जिला सूचना अधिकारी
ये पद आपको जिला मुख्यालय पर ही प्रायः मिलेगा।इसमें आपको सारी सरकारी सूचनाएं  डिजिटल और ट्रेडिशनल यानी फैक्स और नोटिस के माध्यम से सही ऑडिएंस को प्रेषित करनी है।ये पोस्ट काफी ज़िम्मेदारी वाली है लेकिन काम उतना इंटरेस्टिंग नहीं है बल्कि रूटीन वाले काम है।

6. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत
प्रभाव और रसूख की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण पद है ये। इसमें आप किसी नगर पंचायत में पोस्ट होंगे और आपके पास अपना खुद का 25-30 लोगों का स्टाफ होगा।आप  थोड़ा बहुत पॉलिटिकल कॉन्टैक्ट भी बना पाएंगे।नगर  पंचायत के चेयरमैन और वार्ड मेंबर साआपका रोज़ का मिलना जुलना होगा।ऊपर  की कमाई भी अच्छी खासी है।

7.राजस्व निरीक्षक
ये एक अहम पोस्ट है।इसे कानूनगो नाम से भी जाना जाता है और ये राजस्व लेखपाल के ऊपर और नायाब तहसीलदार से नीचे होता है।ये पोस्ट तहसील स्तर पर होती है और ग्रामीण इलाकों में काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है।


अब बात करते हैं प्रिफरेंस कैसे भरें।

दोस्तों,पैसे एक महत्वपूर्ण पहलू हैं और उसे तो हम इग्नोर नहीं कर सकते। हम पैसा, जॉब प्रोफ़ाइल और प्रमोशन तीनों आधार मानेंगे।
यहां पर हम अवैध तरीके से कमाई नहीं काउंट करेंगे और वो सर्वथा ग़लत भी है।

पोस्ट प्रिफरेंस और उसका कारण इस प्रकार है।हम पुरुष अभ्यर्थी और महिला अभ्यर्थी के लिए अलग प्रिफरेंस सजेस्ट करेंगे।

पुरुष अभ्यर्थी
1. सहायक चकबंदी अधिकारी
कारण: अधिकारी स्तर की पोस्ट जिसका ग्रेड पे बहुत जल्द बढ़ के 4600 होने वाला है एकदम निश्चित तौर पर।यहां तक कि आने वाले दिनों में ये पद राजपत्रित भी हो सकता है।प्रोमोशन 6-7 साल में होगा चकबंदी अधिकारी पर जो एक राजपत्रित अधिकारी होता है।



2. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत
कारण : वेतन ज़रूर इसका 5-6 हजार कम होगा 4200 ग्रेड पे की पोस्ट से लेकिन अत्यंत प्रभाव शाली और सम्मानित पोस्ट। सबसे बड़ा फायदा आप ठीक ठाक कस्बे में पोस्ट होंगे। पहला प्रोमोशन 5-7 साल में।

3.मार्केटिंग  इंस्पेक्टर
कारण : 4200 ग्रेड पीकी  पोस्ट और सप्लाई इंस्पेक्टर से बड़ा कार्य क्षेत्र।समाज में अच्छी पकड़ और प्रतिष्ठा।सप्लाई इंस्पेक्टर की तुलना में कम भगा-भागी ।पहला प्रोमोशन 5-6 वर्ष में खाली पदों की स्थिति में।

4. सप्लाई इंस्पेक्टर
कारण : ग्रामी इलाकों में काफी प्रभावशाली।हर ग्राम पंचायत में पकड़।ठीक  ठाक प्रोमोशन। पहला प्रोमोशन 7-8 साल में।

5.राजस्व निरीक्षक
कारण : तहसील में पोस्टिंग।ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी इमेज।पहला प्रोमोशन 10-15 वर्ष में नायाब तहसीलदार के पद पर।

6.सहायक उद्यान निरीक्षक
कारण: अपर जिला सूचना अधिकारी से बेहतर वर्क प्रोफ़ाइल। फिलहाल ये आपकी रुचि पर भी निर्भर करता है।आप  6 और 7 को इंटरचेंज कर सकते हैं।

7.अपर जिला सूचना अधिकारी
कारण: वर्क प्रोफ़ाइल


महिला अभ्यर्थी

नोट: अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहने और दौड़ भाग में सक्षम हैं तो
मैं आपको सुझाव दूंगा की आप प्रिफरेंस ऊपर की तरह ही भरें।

अन्यथा।

1. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत
कारण: अच्छा वर्क प्रोफ़ाइल,प्रोमोशन  और रसूख।इसके  ऊपर आप ठीक ठाक जगह पोस्ट होंगे।

2. अपर जिला सूचना अधिकारी
कारण: जो लोग जिला मुख्यालय पोस्टिंग चाहते हैं और कोई दौड़ भाग नहीं चाहते।

3. सहायक चकबंदी अधिकारी
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें ।

4. मार्केटिंग इंस्पेक्टर
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें।

5. सप्लाई इंस्पेक्टर
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें।

6. राजस्व निरीक्षक
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें।

7.सहायक उद्यान निरीक्षक
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें।


Disclaimer: You are free to choose the preference as per your choice.The details provided here are as per the records available on web and discussion with few of the people in respective departments.Taking or offering bribe is a criminal offence and it is something which can destroy your public image.
The separate preference list provided for female for the sake of convenience of few female candidates.

No comments:

Post a Comment

कैसे रहें मोटिवेट?

नमस्कार दोस्तों। मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। दोस्तों अगर आप किसी लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आपको कई चीजों की ज़रूरत पड़ती है। आपको एक ...