नमस्कार दोस्तों।
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
दोस्तों, हम सब के अंदर एक प्रबल इच्छा होती है सफलता पाने की और सब कामयाबी की महत्तम ऊंचाई पर पहुंचना चाहते हैं।
है कि नहीं?
अगर आप में से कोई इसका अपवाद है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा । 😀
सफलता पाना तो सब चाहते हैं लेकिन सब लोग सफल नही होते।
आखिर क्या कारण है सफल ना होने का या फिर ये कहना बेहतर होगा कि क्या सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जो आपको सफल बना सकता है।
चलो इसी पर चर्चा करते हैं आज।
दोस्तों, अगर अभी आप से पूछा जाए कि सफलता के लिए क्या जरूरी है?
कुछ लोग कहेंगे कठिन परिश्रम या किस्मत या कुछ बंधुवर जुगाड भी कह सकते हैं।
लेकिन नहीं, सफलता के ये सब रास्ते में ज़रूर आते हैं लेकिन वो चीज़ जो आपको मंज़िल की तरफ बढ़ने को प्रेरित करती है वो कुछ और है।
सफ़लता के लिए सबसे अहम चीज़ है जुनून।
अगर आपको जुनून सवार है सफल बनने का तो आपको कोई नहीं रोक सकता।
अगर आपको जुनून सवार है कि आपको आईएएस अफसर बनना है तो आप सब कुछ करेंगे।
कठिन परिश्रम, अनुशासन, स्मार्ट स्टडी, निरंतर स्टडी, प्रैक्टिस जो भी कुछ चाहिए होता है आप वो सब करेंगे अगर आप के अंदर किसी चीज़ को करने का जुनून सवार है।
तो अगर आप सफल बनना चाहते हैं तो अपने अंदर एक जुनून पैदा करिए और देखिए कैसे सफलता आपके कदम चूमेगी।
ऑल द बेस्ट दोस्तों।
No comments:
Post a Comment