Welcome to ClearUPPSC


Welcome to ClearUPPSC


Saturday, 2 February 2019

कितनी सैलरी मिलेगी UPSSSC की लोअर पीसीएस 2019 वाली पोस्ट में

नमस्कार दोस्तों।

स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर।

दोस्तों लोअर पीसीएस (हालांकि अब इसे लोअर पीसीएस कहना सही नहीं होगा लेकिन ज़्यादातर लोग इसे अभी इसी नाम से समझ रहे हैं) 2019 में 2400 ग्रेड पे से लेकर 4200 ग्रेड पे तक के पद हैं। आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे किस पद पर कितना इन हैंड वेतन मिलेगा।

चलिए देखते हैं।

सबसे पहले हम जानते हैं कि जिन पदों का ग्रेड पे 4200 है उनमें कितना वेतन मिलेगा।

9300-34800 ग्रेड पे 4200

दोस्तों ये वेतनमान सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स में लेवल 6 पर आता है। लेवल 6 का बेसिक वेतन है 34500 इसके अलावा आपको मंहगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट एलाउंस आदि भी मिलेंगे। कटौती की बात की जाए तो ये मुख्य रूप से एनपीएस और इनकम टैक्स के रूप में होगी। कुल मिला के आपका इन हैंड वेतन इस पे लेवल पर 40-42 हज़ार के आस पास होगा।

5200-20200 ग्रेड पे 2800

ये वेतनमान सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स में लेवल 5 पर आता है। इस लेवल का बेसिक पे है 29,200 रुपए जिसके ऊपर आपको मंहगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट एलाउंस और कुछ अन्य एलाउंस मिल सकते हैं। आपका इन हैंड वेतन इस पे मैट्रिक्स पर लगभग 30-32 हज़ार के बीच होगा।

5200-20200 ग्रेड पे 2400

ये पद सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स में लेवल 4 पर आता है और इसका स्टार्टिंग बेसिक पे है 25,500 रुपए मात्र। इसके ऊपर आपको मंहगाई भत्ता और अन्य एलाउंस मिलेंगे जिसके परिणामस्वरूप आपका इन हैंड वेतन लगभग 26-28 हजार बनेगा।

तो लग जाइए 👍🏻👍🏻

Follow this blog to get such posts.

No comments:

Post a Comment

कैसे रहें मोटिवेट?

नमस्कार दोस्तों। मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। दोस्तों अगर आप किसी लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आपको कई चीजों की ज़रूरत पड़ती है। आपको एक ...