Welcome to ClearUPPSC


Welcome to ClearUPPSC


Friday, 8 February 2019

कैसे रहें मोटिवेट?

नमस्कार दोस्तों।

मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

दोस्तों अगर आप किसी लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आपको कई चीजों की ज़रूरत पड़ती है।

आपको एक स्ट्रेटजी बनानी पड़ती है।

उस स्ट्रेटजी के हिसाब से आपको लगातार मेहनत करनी होती है।

इसके साथ साथ आपको अपने हैल्थ का भी ध्यान देना होता है क्यों कि अगर आप इस दौरान बिस्तर पर पड़ गए तो दिक्कत हो सकती है।

इन सब चीज़ों के साथ आपको एक और चीज़ का ध्यान देना चाहिए जो शायद कुछ लोग नहीं देते हैं; वह है मोटीवेशन। आपको इस फेस के दौरान मोटिवेट भी रहना होता है। आपको अपने अंदर का जो जुनून है उसे जिंदा रखना होता है।

आइए आज की इस पोस्ट में समझते हैं कि कैसे आप अपने आप को मोटिवेट रख सकते हैं।

१. सबसे पहले आप नेगेटिव लोगों से दूरी बनाईए। ऐसे लोग आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे और लक्ष्य तो दूर की बात आप अपनी ज़िंदगी भी निराशा में ही काटेंगे अगर आप ऐसे लोगों की संगत में रहेंगे तो। ऐसे लोगों से तत्काल दूरी बनाईए।

२. आप रोज़ ५-१० मिनट सेल्फ एसेसमेंट करिए और देखिए कि आप पहले कहां थे और आज कहां हैं। निश्चित तौर पर अगर आप गंभीर है अपने लक्ष्य के प्रति तो आपको दिन ब दिन सुधार दिखेगा और आपका मनोबल बढ़ेगा।

३. आप सोते समय ये भी सोचिए कि आप ये लक्ष्य क्यों पाना चाहते हैं।वो कारण जिसकी वजह से आपने ये लक्ष्य तय किया है आपको फिर एक बार झिंझोड़ देगा और आपके मनोबल को बढ़ाएगा।

४. सकारात्मक लोगों के बीच रहिए और उन से उनकी रणनीति डिस्कस करिए और अपनी भी शेयर करिए।

५. आपके क्षेत्र के सफल लोगों के बारे में पढ़िए, देखिए और जानिए।

६. मेहनत करिए और रोज़ अपना आंकलन खुद करिए। अगर आप महसूस कर पाएंगे कि आप कुछ हासिल कर रहे हैं तो आप और अधिक मोटिवेट होंगे।

दोस्तों एक बात याद रखिए:

"कौन कहता है कि सपनों को ना आने दो हृदय में।
देखते सब हैं इन्हे अपनी उमर अपने समय में।।
किन्तु कर ले यत्न भी तो पा नहीं सकता सफलता।
ये उदय होते लिए कुछ ध्येय नयनों के निलय में।। ""
                                     डॉ हरिवंश राय बच्चन

ऑल द बेस्ट 👍🏻

Saturday, 2 February 2019

कितनी सैलरी मिलेगी UPSSSC की लोअर पीसीएस 2019 वाली पोस्ट में

नमस्कार दोस्तों।

स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर।

दोस्तों लोअर पीसीएस (हालांकि अब इसे लोअर पीसीएस कहना सही नहीं होगा लेकिन ज़्यादातर लोग इसे अभी इसी नाम से समझ रहे हैं) 2019 में 2400 ग्रेड पे से लेकर 4200 ग्रेड पे तक के पद हैं। आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे किस पद पर कितना इन हैंड वेतन मिलेगा।

चलिए देखते हैं।

सबसे पहले हम जानते हैं कि जिन पदों का ग्रेड पे 4200 है उनमें कितना वेतन मिलेगा।

9300-34800 ग्रेड पे 4200

दोस्तों ये वेतनमान सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स में लेवल 6 पर आता है। लेवल 6 का बेसिक वेतन है 34500 इसके अलावा आपको मंहगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट एलाउंस आदि भी मिलेंगे। कटौती की बात की जाए तो ये मुख्य रूप से एनपीएस और इनकम टैक्स के रूप में होगी। कुल मिला के आपका इन हैंड वेतन इस पे लेवल पर 40-42 हज़ार के आस पास होगा।

5200-20200 ग्रेड पे 2800

ये वेतनमान सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स में लेवल 5 पर आता है। इस लेवल का बेसिक पे है 29,200 रुपए जिसके ऊपर आपको मंहगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट एलाउंस और कुछ अन्य एलाउंस मिल सकते हैं। आपका इन हैंड वेतन इस पे मैट्रिक्स पर लगभग 30-32 हज़ार के बीच होगा।

5200-20200 ग्रेड पे 2400

ये पद सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स में लेवल 4 पर आता है और इसका स्टार्टिंग बेसिक पे है 25,500 रुपए मात्र। इसके ऊपर आपको मंहगाई भत्ता और अन्य एलाउंस मिलेंगे जिसके परिणामस्वरूप आपका इन हैंड वेतन लगभग 26-28 हजार बनेगा।

तो लग जाइए 👍🏻👍🏻

Follow this blog to get such posts.

सफलता का मूलमंत्र ।

नमस्कार दोस्तों।

मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

दोस्तों, हम सब के अंदर एक प्रबल इच्छा होती है सफलता पाने की और सब कामयाबी की महत्तम ऊंचाई पर पहुंचना चाहते हैं।

है कि नहीं? 

अगर आप में से कोई इसका अपवाद है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा । 😀

सफलता पाना तो सब चाहते हैं लेकिन सब लोग सफल नही होते।

आखिर क्या कारण है सफल ना होने का या फिर ये कहना बेहतर होगा कि क्या सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जो आपको सफल बना सकता है।

चलो इसी पर चर्चा करते हैं आज।

दोस्तों, अगर अभी आप से पूछा जाए कि सफलता के लिए क्या जरूरी है?

कुछ लोग कहेंगे कठिन परिश्रम या किस्मत या कुछ बंधुवर जुगाड भी कह सकते हैं।

लेकिन नहीं, सफलता के ये सब रास्ते में ज़रूर आते हैं लेकिन वो चीज़ जो आपको मंज़िल की तरफ बढ़ने को प्रेरित करती है वो कुछ और है।

सफ़लता के लिए सबसे अहम चीज़ है जुनून।
अगर आपको जुनून सवार है सफल बनने का तो आपको कोई नहीं रोक सकता।

अगर आपको जुनून सवार है कि आपको आईएएस अफसर बनना है तो आप सब कुछ करेंगे।

कठिन परिश्रम, अनुशासन, स्मार्ट स्टडी, निरंतर स्टडी, प्रैक्टिस जो भी कुछ चाहिए होता है आप वो सब करेंगे अगर आप के अंदर किसी चीज़ को करने का जुनून सवार है।

तो अगर आप सफल बनना चाहते हैं तो अपने अंदर एक जुनून पैदा करिए और देखिए कैसे सफलता आपके कदम चूमेगी।

ऑल द बेस्ट दोस्तों।



UPSSSC (Lower PCS 2019) में पद वरीयता क्रम कैसे तय करें ।How to decide the post preference for UPSSSC (Lower PCS 2019)

नमस्कार दोस्तों।

मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

दोस्तों आज का ब्लॉग आपको UPSSC Lower PCS 2019 में पदों कि वरीयता तय करने में मदद करेगा।

ज़्यादा तर अभ्यर्थी पहले से ही पदों कि वरीयता तय करने में कन्फ्यूज़्ड हैं और उन्हें इस संदर्भ में सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है।

हालांकि यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो हैं इस बारे में लेकिन ज़्यादा तर आपको आधी अधूरी जानकारी ही दे रहे हैं।

आज इस ब्लॉग में मैं आपको सटीक और सही जानकारी देनी की कोशिश करूंगा जिस से आप सही तरीके से पदों की वरीयता दे पाएंगे।

चलिए शुरू करते हैं।

आपको पता ही है कि निम्नलिखित पोस्ट हैं जिनमें से आपको चुनाव करना है।

1. सहायक चकबंदी अधिकारी (ग्रेड पे 4200)
2. पूर्ति निरीक्षक (ग्रेड पे 4200)
3. विपड़न निरीक्षक (ग्रेड पे 4200)
4. सहायक उद्यान निरीक्षक (ग्रेड पे 2400)
5. अपर जिला सूचना अधिकारी (ग्रेड पे 2800)
6. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ( ग्रेड पे 2800)
7.राजस्व निरीक्षक (ग्रेड पे 2800)

अब हम संक्षेप में हर एक पोस्ट के बारे में थोड़ा समझते हैं।

1. सहायक चकबंदी अधिकारी
   ये चकबंदी विभाग के अराजपत्रित अधिकारी होते हैं।ज़्यादा तर इनकी पोस्टिंग वाहा की जाती है जहां चकबंदी चल रही होती है।इन्हे  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः एसीओ नाम से जाना जाता है। ये चकबंदी से संबंधित शिकायतों का प्रथम स्तर पर निस्तारण करते हैं। चकबंदी विभाग का हर ब्लॉक या तहसील में कोई स्थाई कार्यालय नहीं होता तो कभी कभी इन्हे जिन गांव में चकबंदी हो रही है उसके आस पास किसी चोटसे कस्बे में अस्थाई कार्यालय दिया जाता है।इनके  अधीन काम करने वाले स्टाफ की संख्या 10-15 के आस पास होती है जिसमें लेखपाल, चपरासी,चकबंदी कर्ता आदि होते हैं। बहुत कम चांस होते हैं कि इनकी पोस्टिंग लखनऊ मुख्यालय हो।और ऐसा कहा जाता है कि ये पोस्ट बहुत ही कमाऊ है।आप समझ रहे होंगे।

2. पूर्ति निरीक्षक
इनकी पोस्टिंग ज़्यादातर ब्लॉक स्तर पर होती है।इनका मुख्य काम इनके क्षेत्र में पड़ने वाले कोटों (सरकारी राशन दुकान) का निरीक्षण करना और इनमें समान की सप्लाई सुनिश्चित करना होता है।ये  पोस्ट भी कमाऊ मानी जाती है।

3. विपड़न निरीक्षक
विपड़न निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक दोनों पोस्ट एक ही विभाग की हैं हालांकि दोनों का जॉब प्रोफ़ाइल थोड़ा भिन्न है।मार्केटिंग इंस्पेक्टर के तौर पर आप किसी एक ब्लॉक या जो भी तय क्षेत्र है वहां पोस्ट होंगे और आप जो सरकारी गोदाहैं  उनकी और उनका विपड़न कैसे हो रहा है मुख्यतया ये सुनिश्चित करेंगे।ये और सप्लाई इंस्पेक्टर दोनों आपस में कोटेदारों के साथ सांठ गांठ कर मोटा पैसा कमाते हैं।

4.सहायक उद्यान निरीक्षक
जैसा कि आपको नाम से ही लग रहा है ये पद उद्यान से संबंधित है।इसमें आपको ब्लॉक स्तर पर ही पोस्टिंग मिलेगी और आपको सरकारी जो पार्क हैं उनका निरीक्षण करना होगा । आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि उद्यान में सब ठीक ठाक है और जैसा ये पेपर पर है वैसा ही वास्तव में भी है।

5. अपर जिला सूचना अधिकारी
ये पद आपको जिला मुख्यालय पर ही प्रायः मिलेगा।इसमें आपको सारी सरकारी सूचनाएं  डिजिटल और ट्रेडिशनल यानी फैक्स और नोटिस के माध्यम से सही ऑडिएंस को प्रेषित करनी है।ये पोस्ट काफी ज़िम्मेदारी वाली है लेकिन काम उतना इंटरेस्टिंग नहीं है बल्कि रूटीन वाले काम है।

6. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत
प्रभाव और रसूख की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण पद है ये। इसमें आप किसी नगर पंचायत में पोस्ट होंगे और आपके पास अपना खुद का 25-30 लोगों का स्टाफ होगा।आप  थोड़ा बहुत पॉलिटिकल कॉन्टैक्ट भी बना पाएंगे।नगर  पंचायत के चेयरमैन और वार्ड मेंबर साआपका रोज़ का मिलना जुलना होगा।ऊपर  की कमाई भी अच्छी खासी है।

7.राजस्व निरीक्षक
ये एक अहम पोस्ट है।इसे कानूनगो नाम से भी जाना जाता है और ये राजस्व लेखपाल के ऊपर और नायाब तहसीलदार से नीचे होता है।ये पोस्ट तहसील स्तर पर होती है और ग्रामीण इलाकों में काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है।


अब बात करते हैं प्रिफरेंस कैसे भरें।

दोस्तों,पैसे एक महत्वपूर्ण पहलू हैं और उसे तो हम इग्नोर नहीं कर सकते। हम पैसा, जॉब प्रोफ़ाइल और प्रमोशन तीनों आधार मानेंगे।
यहां पर हम अवैध तरीके से कमाई नहीं काउंट करेंगे और वो सर्वथा ग़लत भी है।

पोस्ट प्रिफरेंस और उसका कारण इस प्रकार है।हम पुरुष अभ्यर्थी और महिला अभ्यर्थी के लिए अलग प्रिफरेंस सजेस्ट करेंगे।

पुरुष अभ्यर्थी
1. सहायक चकबंदी अधिकारी
कारण: अधिकारी स्तर की पोस्ट जिसका ग्रेड पे बहुत जल्द बढ़ के 4600 होने वाला है एकदम निश्चित तौर पर।यहां तक कि आने वाले दिनों में ये पद राजपत्रित भी हो सकता है।प्रोमोशन 6-7 साल में होगा चकबंदी अधिकारी पर जो एक राजपत्रित अधिकारी होता है।



2. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत
कारण : वेतन ज़रूर इसका 5-6 हजार कम होगा 4200 ग्रेड पे की पोस्ट से लेकिन अत्यंत प्रभाव शाली और सम्मानित पोस्ट। सबसे बड़ा फायदा आप ठीक ठाक कस्बे में पोस्ट होंगे। पहला प्रोमोशन 5-7 साल में।

3.मार्केटिंग  इंस्पेक्टर
कारण : 4200 ग्रेड पीकी  पोस्ट और सप्लाई इंस्पेक्टर से बड़ा कार्य क्षेत्र।समाज में अच्छी पकड़ और प्रतिष्ठा।सप्लाई इंस्पेक्टर की तुलना में कम भगा-भागी ।पहला प्रोमोशन 5-6 वर्ष में खाली पदों की स्थिति में।

4. सप्लाई इंस्पेक्टर
कारण : ग्रामी इलाकों में काफी प्रभावशाली।हर ग्राम पंचायत में पकड़।ठीक  ठाक प्रोमोशन। पहला प्रोमोशन 7-8 साल में।

5.राजस्व निरीक्षक
कारण : तहसील में पोस्टिंग।ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी इमेज।पहला प्रोमोशन 10-15 वर्ष में नायाब तहसीलदार के पद पर।

6.सहायक उद्यान निरीक्षक
कारण: अपर जिला सूचना अधिकारी से बेहतर वर्क प्रोफ़ाइल। फिलहाल ये आपकी रुचि पर भी निर्भर करता है।आप  6 और 7 को इंटरचेंज कर सकते हैं।

7.अपर जिला सूचना अधिकारी
कारण: वर्क प्रोफ़ाइल


महिला अभ्यर्थी

नोट: अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहने और दौड़ भाग में सक्षम हैं तो
मैं आपको सुझाव दूंगा की आप प्रिफरेंस ऊपर की तरह ही भरें।

अन्यथा।

1. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत
कारण: अच्छा वर्क प्रोफ़ाइल,प्रोमोशन  और रसूख।इसके  ऊपर आप ठीक ठाक जगह पोस्ट होंगे।

2. अपर जिला सूचना अधिकारी
कारण: जो लोग जिला मुख्यालय पोस्टिंग चाहते हैं और कोई दौड़ भाग नहीं चाहते।

3. सहायक चकबंदी अधिकारी
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें ।

4. मार्केटिंग इंस्पेक्टर
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें।

5. सप्लाई इंस्पेक्टर
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें।

6. राजस्व निरीक्षक
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें।

7.सहायक उद्यान निरीक्षक
कारण: ऊपर पुरुष वाले में देखें।


Disclaimer: You are free to choose the preference as per your choice.The details provided here are as per the records available on web and discussion with few of the people in respective departments.Taking or offering bribe is a criminal offence and it is something which can destroy your public image.
The separate preference list provided for female for the sake of convenience of few female candidates.

Thursday, 4 January 2018

UPPSC Review Officer salary as per 7th Pay Commission


Hello Friends ,


Welcome to my blog ClearUPPSC.

Today ,I will discuss about the salary of RO and ARO as monetary benefits are one of the important aspects to choose any job.So ,lets see the salary of Review officer and Assistant Review officer.

Review Officer (Gazetted Officers ,'B' class): As per the 7th pay commission review Officers are in pay level 8.In pay level 8 the starting basic pay is 47600 and above this you will get other allowances like DA ,HRA and conveyance allowance.In total the gross salary for review Officer's is approximately 62000 INR .After all the deductions like NPS and TDS you will get approximately 52k-54k per month.

Assistant Review Officer(Non-Gazetted Officers ,'B' class) :s per the 7th pay commission review Officers are in pay level 7.In pay level 7 the starting basic pay is 44900 and above this you will get other allowances like DA ,HRA and conveyance allowance.In total the gross salary for review Officer's is approximately 58000 INR .After all the deductions like NPS and TDS you will get approximately 48k-50k per month.


Tuesday, 2 January 2018

Study Material for Review Officer prelims Exam 2017-2018 - What to study for RO/ARO Prelims Exam ?

Dear Aspirants ,

Welcome to my blog ClearUPPSC.

In today's post I will discuss on study material for Review Officer prelims examination.

1. Current Affairs :  News Paper or any mobile app or website as per your convenience .You can also study Chronicle Monthly or any other magazine as per your interest.As I had mentioned in previous post as well that you can follow any source but make sure that you study the current affairs on daily basis and make short notes of them.In this exam the current affairs of last 6 months are asked so all the events of national and international importance should be on your finger tip.As the exam is in April month so cover the current affairs till mid March .

2-Geography : As there is very less time left in prelims exam so we need to cover only that part which is important.I would suggest you to don't go for multiple resources and stick to only class 6th to 12th geography NCERTs .Once you complete the NCERT go through Lucent geography section and Ghatna Chakra geography .As mentioned earlier as well you should memorize the previous year questions with their correct answers.

3-Indian Polity : There is no need to read any other book apart from LakshmiKant .Once you memorize the LakshmiKant just cover the previous year question papers and you can score 100% marks in this section.

4- General Science : Science portion in Lucent and previous years question papers of UPPSC Upper ,lower and RO exam .

5- Economy : Budget ,Economic Survey ,Lucent Economy section and previous year question papers.

6-Indian History : NCERT class 11th and 12th ,Lucent history portion ,Ghatnachakra History ,previous years question papers.

7- Indian national Movement :  Lucent Indian National Movement portion ,GhatnaChakra ,S.K.Pandey national movement and previous year question papers.

8-Hindi : Haridev Vahri ,Vasudev Nandan Pandey ,previous year question papers.

9-Quantitative Aptitude and Reasoning : R.S. Agarwal.

10-UP Special : Ghatnachakra and previous year question papers.

11- Miscellaneous : Lucent


So ,start your preparation and cover as much as you can.I would suggest you to finish all the syllabus by mid march and then start revision only.

Best of Luck.






(Prelims) Strategy for UPPSC Review Officer- How to Clear RO exam in 3 months ?

Hi Aspirants,

Today ,we will discuss about strategy for UPPSC RO/ARO exam.As you know that there are very few days left so we need to have a proper strategy then only we can clear this exam.

Always remember one thing friends ,in today's world one who works hard may or may not succeed but one who works smartly is definitely going to be successful .

As there is a saying that if you want to cut down a tree in five minutes then you should spend two minutes in sharpening your axe ,similarly if you want to clear this RO/ARO exam in these 3 months then you should spend at least one to two weeks in formulating your strategy .

So ,lets discuss about the strategy about this exam.Before jumping to strategy part let me tell you that the pattern of UPPSC exams has changed in last 1 year and therefore expect some changes in RO paper as well and prepare your strategy accordingly.

1. Current Affairs  -  This is the most important section and will be a game changer.I would advise you to read the current affairs on daily basis and make notes of important national and international events.The best source to prepare current affairs is news paper ,you must read the news paper on daily basis and make short notes of important things.

There are many sources for preparing current affairs and you can follow anyone of your choice.I would also like to tell you that don't go for multiple sources as time is very less and you need to utilize that very effectively.

2-Question Papers of previous years - This is another very important section which is easiest and most scoring.You need to  make sure that you don't lose even a single  make in this section otherwise someone will snatch your seat from you.

The important thing to note here is that you must memorize the answers of questions asked in last 10 years in UPPSC upper/Lower ,RO/ARO exam ,and if possible go through the IAS prelims paper of last 4 years as well.

3- Fundamental Knowledge -  This is very vast section and here you need to decide very wisely what to study and what not.If you don't have any basic knowledge about subjects start with NCERTs and then read any standard book.We will discuss this section later as it covers maximum part of the question paper .


If you will study for 06:00 hours daily then it's for sure that you will clear the RO/ARO prelims.But , you should be honest,disciplined and punctual in your studies then only you will get through this exam .

In next post we will discuss about books and other sources for preparing various sections.

Best of Luck.






कैसे रहें मोटिवेट?

नमस्कार दोस्तों। मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। दोस्तों अगर आप किसी लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आपको कई चीजों की ज़रूरत पड़ती है। आपको एक ...